Railway RRC Group D Salary
नमस्कार दोस्तों हाल ही में रेलवे ग्रुप डी की बहुत ज्यादा संख्या में वैकेंसी निकली है सभी विद्यार्थी के मन में सबसे पहले यह सवाल आ रहा होगा कि Railway RRB Group D Salary कितना मिलता है तो वही हम आप लोगों को आज तक कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले हैं और यह सैलरी हम आपको सातवें वेतनमान के अनुसार बताने वाले हैं क्योंकि अब अगर आप की भर्ती होती है तो आप का वेतन सातवें वेतनमान के अनुसार ही बनेगा यहां पर हम आपको बेसिक पे के अलावा जो अन्य भत्ते मिलते हैं उन को मिलाकर कुल वेतन कितना मिलता है प्रतिमाह यह बताएंगे
मूल वेतन के अलावा, आप विभिन्न लाभों / लाभों के हकदार भी हैं जिनमें शामिल हैं:
दैनिक भत्ता, 8 किमी से अधिक मील का भत्ता
महंगाई भत्ता (डीए)
घर भाड़ा भत्ता (एचआरए)
परिवहन भत्ता (टीपीए)
नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता
छुट्टियों के मामले में मुआवजा
निश्चित कन्वेंशन भत्ता
वाहनों के लिए कन्वेंशन भत्ता
विशेष मुआवजा (आदिवासी / अनुसूचित क्षेत्र) भत्ता
रेलवे स्कूल शिक्षक को विशेष भत्ता
बाल देखभाल, विकलांग महिलाएं और शैक्षिक भत्ता के लिए विशेष भत्ता
ओवरटाइम भत्ता (ओटीए)
रेलवे ग्रुप डी कि प्रत्येक पोस्ट का बेसिक पे 18,000रुपए रहेगा अलावा हजार रुपए में विभिन्न प्रकार के भत्ते को शामिल किया जाएगा यहां पर वेतन तीन श्रेणियों में बांटा गया है जो अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-अलग रहने वाला है
शहरों की तीन अलग-अलग श्रेणियां X,Y और Z हैं
श्रेणी | वेतन |
X | 25700 |
Y | 23400 |
Z | 21600 |
यहां पर हमने आप के लिए ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए बेसिक पे पर जो विभिन्न प्रकार के भत्ते जोड़ने के बाद प्रतिमाह वेतन बनता है उसकी सारी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको दे दी है इस वेतन में सेंट्रल की तरफ से जो सुविधाएं दी जाती है उन को शामिल नहीं किया है यह सिर्फ मासिक वेतन पर गौर किया गया है और वही आप लोगों को बताया गया है
इसके अलावा आप का किसी भी तरह का सवाल हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में नीचे पूछ सकते हैं हमारे द्वारा सारे कमेंट अच्छे से पढ़े जाते हैं और उनका जवाब भी आपको जरूर दिया जाता है
